अंतर सिंह दरबार ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.


कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अंतर सिंह दरबार ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। महू के पूर्व विधायक नेता रहे अंतर सिंह दरबार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। गुरुवार को उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस पार्टी को सौंप दिया है। उनका मुकाबला भाजपा की उषा ठाकुर और कांग्रेस के रामकिशोर शुक्ला से होगा, जो भाजपा छोड़कर पार्टी में जुड़े हैं।

झाबुआ –
निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया
झाबुआ विधानसभा क्रमांक 193 कांग्रेस से बगावत कर आम आदमी पार्टी व निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले जेवियर मेडा ने अपना नामांकन फॉर्म वापस लेंगे। 2018 में जेवियर कांग्रेस से टिकिट नहीं मिलने की वजह से नाराज थे, जेवियर ने अपना नामांकन वापस के साथ कांग्रेस के झाबुआ से प्रत्याशी विक्रांत भूरिया को अपना समर्थन देने की बात कही और उन्होंने साफ कर दिया कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ हैं।
Jhabua Election Results 2023: जानें, झाबुआ (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को
झाबुआ विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 270283 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 66598 ने बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर को वोट देकर जिताया था, जबकि 56161 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विक्रांत भूरिया 10437 वोटों से चुनाव हार गए थे.
झाबुआ (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के मालवा क्षेत्र में मौजूद है झाबुआ जिला, जहां बसा है झाबुआ विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 270283 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार गुमान सिंह डामोर को 66598 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. विक्रांत भूरिया को 56161 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 10437 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में झाबुआ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शांतिलाल बिलवाल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 56587 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जेवियर मेड़ा को 40729 वोट मिल पाए थे, और वह 15858 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जेवियर मेड़ा को कुल 48418 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी पावेसिंह कलसिंह परगी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 29667 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 18751 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *