पूरी दुनिया की तीस फीसदी आबादी को योग – आयुर्वेद ने बचाया — डॉ पाण्डेय

देश की कुल आबादी 1398756561 तथा पूरी दुनिया की कुल आबादी 7874042800 में से तीस फीसदी लोगों को योग – आयुर्वेद ने बचाया है, क्योंकि सभी का वैक्सीनेशन तो अभी संभव नहीं हो सका है – ऐसा कहना है आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राकेश पाण्डेय का! डॉ पाण्डेय ने कहा कि योग-आयुर्वेद साथ-साथ चलते हैं! कोरोनाकाल में अब और ज्यादा उत्तरदायित्व बढ़ जाता है क्योंकि आधुनिक चिकित्सा पैथी के पास सारे रोगों की दवायें मौजूद नहीं हैं! अब समय आ गया है कि समन्वित- सम्मिश्रित चिकित्सा अपनाकर डॉक्टर्स जनमानस को स्वास्थ्य लाभ दें! जनमानस केवल प्राणायाम , अनुलोम-विलोम , कपालभाति, भस्त्रिका, उज्जायी प्राणायाम ही दैनिक रूप से 20 मिनिट तक करें तो लगभग साठ फीसदी बीमारी से बचे रह सकते हैं! अभिभावक बच्चों को भी प्राणायाम व सूर्यनमस्कार करने की आदत डलवायें! आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग ने पूरी दुनिया को एकता के सूत्र में पिरो दिया है! सबको मिलकर कोविड -19 कोरोना जैसे संक्रामक रोगों से संघर्ष करना है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *