1800 अनाथ बच्चों की जिंदगी संवारने वाले, महानायक का निधन

फैन फॉलोइंग का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कर्नाटक सरकार को हालात काबू करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लागाना पड़ी

आधी रात तक , कतार में खड़े होकर आंसू भरी आंखों से इंतजार कर रहे थे अपनी बारी आने का जिससे कि वह अपने चहेते कन्नड़ फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेता पुनीत_राजकुमार की एक अंतिम झलक देख सके !!
.. कारण जानते हैं .???
● 45 Free Schools
● 26 Orphanages
● 16 Old age homes
● 19 Goshala
● 1800 Students Education
● both Eyes were Donated
…और भी बहुत कुछ ..बड़ी लंबी लिस्ट है सद्कार्यों की … … और इन सबके पीछे आदमी एक –
He is #PuneethRajkumar….

स्व राजकुमार के पुत्र पुनीत राजकुमार की ह्रदय गति रूकने से दुखद रुप से परलोक वासी हो गयेआप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पुनीत राजकुमार 46 अनाथ आश्रम, 19 गौ शाला और 16 वृद्धाश्रम चलाते थे

यह प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये भी डोनेट कर चुके थे और अब बालिका शिक्षा पर काम करना चाहते थे

इन्होंने 1800 अनाथ बच्चों को भी गोद लिया हुआ था जिनकी पढ़ाई का खर्च यही उठाते थे

किसी भी खेल, सामाजिक आयोजन के लिए एक पैसा नहीं लेते थे

बताया जाता है कौन बनेगा करोड़पति कन्नड़ में यही एंकर थे और एक बार आयोजको ने एक सवाल हिन्दू धर्म के बारे में आपत्तिजनक रखा तो इन्होंने शो ही बंद करवा दिया था

कई बार स्वयम गाना गाकर चैरिटी के लिए पैसा इकट्ठा कर चुके थेऔर ये सब धार्मिक कार्य यह अपने मेहनत द्वारा की गई कमाई से करते थेधर्म के प्रति ऐसा सम्मान और आस्था रखने वाले एक ऐसे धर्मनिष्ठ का जाना बहुत ही दुखद घटना है

दिल का दौरा पड़ने से 46 वर्ष की अल्पायु में उनका निधन हो गया।

उनकी फैन फॉलोइंग का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कर्नाटक सरकार को हालात काबू करने के लिए कई इलाकों में धारा 144 लागू करनी पड़ी है। मुख्यमंत्री बसवराज खुद अस्पताल पहुंचे हैं। कर्नाटक में सभी थिएटरों को बंद किया जा रहा है।

बॉलीवुड को अभी भी असली नायक की तलाश है जो स्क्रीन के साथ-साथ असली जिंदगी में भी प्रेरणा दें ना कि ड्रग्स जैसे आरोपों से घिरे।

.. साधु-हृदय “बड़ा आदमी” हमने खो दिया … कभी-कभी लगता है कि सही में #ईश्वर अपने प्रिय-पुत्र को अपने पास जल्दी बुला लेता है ..!! क्या उमर थी मात्र 46 साल ..!! दुःखद है ये बहुत …

ईश्वर दिवंगत आत्मा को सदगति दें …
… महान आत्मा को नमन ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *