: Mother Day Special

माँ

शब्द ही कितना
प्यारा है

माँ के लिए लिखना
सबसे कठिन होता है
कितना भी लिखो
कम होता है

वो तो बस
मीठाअहसास है
सम्बेदना है भावना है

घर का आँगन होती है माँ
आँगन में आती ठंड की धूप है माँ
और गर्मी में आती ठंडी छांव है माँ
अहसास है वो सुखदाई हवा का
जो पल पल साथ साथ है
क्योकि जीवन सांस से है
माँ ही तो है जो जीवन भी
देती है और सांस भी
तुझी से होती
हर पल आस भी

खाने को बुलाती बार बार है माँ
पेट भरा हो तो कुछ भी बनाने को
हर पल रहती तैयार माँ
न जाने क्या जादू है जो
भरे पेट मे भी कितना और
खिला देती है माँ
गिनती तो आती है पर
गिनना नही जानती है
झूठ बोलना आता नही पर
झूढी बन जाती है माँ

खुश होती रोने पे वो
जब बच्चा पहली बार रोता
फिर कभी न रोये
हर पल करती यही दुआ
हर डगर हर पथ पर सहारा
होती है
सुख हो या दुख ,दूर हो पास
सबसे पहले याद
तू ही आती है माँ
जीवन के पथ पर सही सलाह
सिर्फ तुम्ही देती हो
बेटा हो बेटी सभी पर
प्यार लुटाती माँ
लाख जतन करती
जब आ जाती बच्चों पर
कोईविपत्ति,न तू कभी थकती
न हार मानती
सबकी प्यारी
सबकी दुलारी
तेरी क्या बिसात माँ
तेरी जगह क्या कोई लेगा
भगवान भी नही ले सकता माँ ………..

हेमा मिश्रा(विधु)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *